संस्थान की नियमित छात्रा योगिता दासवानी ने कुल 358 अंक लाकर अखिल भारतीय वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त एक बार फिर देश भर में रेज़ोनेंस का परचम फहराया है ! यह तीसरी बार है जब रेज़ोनेंस के विधार्थियों ने CS फाउंडेशन के अन्तर्गत अखिल भारतीय वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।